मैं---
नहीं करता शिकवा
वक़्त से |
नहीं हूँ नाराज़
किस्मत से |
रूठा नहीं हूँ
भगवान् से |
मैंने---
इन से तो नहीं माँगा था
तुम्हें |
मैंने---
तुम से माँगा था
वक़्त,
तुम से चाही थी
क़िस्मत,
तुम से पाना चाहा था
भगवान्;
मैंने---
तुम्हें माँगा था |
(rachana-tithi:---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.