( पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त का कहना है कि हर तीसरा हिन्दुस्तानी भ्रष्ट है | निश्चित रूप से यह तीसरा हिन्दुस्तानी हम में से वह है,जिस पर देश के हित-सम्पादन की ज़िम्मेदारी है | )
बस्ती-बस्ती रैन-अन्धेरे,
गलियाँ जैसे भूतों के डेरे ,
जिन पे मुल्क टिका है यारो,
वे हैं भ्रष्टाचार की खान,
ये है मेरा हिन्दुस्तान |
पूछ रही है देश की माटी,
मेरे लाल कहाँ हैं खोये,
मेरी अस्मत ख़ातिर लुट गये,
ऐसे लाल क्यूँ आज न होये,
ये हैं कैसे लाल जो बेचें,
चौराहों पर मेरा मान,
ये है मेरा हिन्दुस्तान |
नीम बेहोशी हम हैं सोये,
देश की चिंता कौन करेगा ?
लूट मची है घर भरने को,
कौन देश के कष्ट हारेगा ?
कौन बुझाए नक्सल की आग ?
किस को है कश्मीर का ध्यान ?
ये है मेरा हिन्दुस्तान | |
(रचना-तिथि:---30-12-1999)
nice
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंहिन्दी, भाषा के रूप में एक सामाजिक संस्था है, संस्कृति के रूप में सामाजिक प्रतीक और साहित्य के रूप में एक जातीय परंपरा है।
हिन्दी का विस्तार-मशीनी अनुवाद प्रक्रिया, राजभाषा हिन्दी पर रेखा श्रीवास्तव की प्रस्तुति, पधारें
११ साल लिखी पहले कि कविता आज भी प्रासंगिक है ...यह है हिन्दुस्तान
जवाब देंहटाएं