मैं---
नहीं करता शिकवा
वक़्त से |
नहीं हूँ नाराज़
किस्मत से |
रूठा नहीं हूँ
भगवान् से |
मैंने---
इन से तो नहीं माँगा था
तुम्हें |
मैंने---
तुम से माँगा था
वक़्त,
तुम से चाही थी
क़िस्मत,
तुम से पाना चाहा था
भगवान्;
मैंने---
तुम्हें माँगा था |
(रचना-तिथि:---22-08-1998 )
बहुत सुंदर!
जवाब देंहटाएं"मैने मांगा था बख्त ," बहुत अच्छा लगा |
जवाब देंहटाएंबधाई
आशा
बहुत खूब ..अच्छी अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएं